उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

एक दर्जन से अधिक गोवंश के साथ 4 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने चार गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर बरामद गोवंशों को गोशाला भेज दिया है.

etv bharat
पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त.

By

Published : Nov 15, 2020, 11:25 AM IST

प्रतापगढ़ : रानीगंज पुलिस ने रविवार को चार गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक दर्जन से अधिक गाय और बछड़ों को बरामद किया गया है. पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर बरामद गोवंशों को गौशाला भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि बुढ़वा गौशाला पर कुछ लोग ट्रक में अवैध गोवंश लादकर कहीं ले जाने की फिराक में हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर 12 गोवंश सहित 15 गाय एवं बछड़ों के साथ चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. वहीं 4 से 5 अन्य अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकले. बताया जा रहा है कि गोवंशों को गौ-तस्करों ने क्रूरतापूर्वक गाड़ी में लादे हुए थे.

दो प्रतापगढ़ और दो जौनपुर के रहने वाले हैं तस्कर

गिरफ्तार गौ-तस्कर दो प्रतापगढ़, जबकि दो जौनपुर जिले के रहने वाले हैं. अभियुक्तों की पहचान फैयाज उर्फ फरियादज उर्फ उदैन पुत्र मोहम्मद अली निवासी बूढ़ौरा कुंभपुर जनपद प्रतापगढ़, शमीम पुत्र अयूब निवासी पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर, मोहम्मद आजम उर्फ गुड्डू पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर और भुल्लन पुत्र जब्बार निवासी बुढौरा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

रानीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि अवैध गौ-तस्करों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत रविवार को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से बरामद सभी गायों और बछड़ों को गौशाला में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details