उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सिलेंडर फटने से दो घरों में लगी आग, 4 लोग गंभीर रूप से झुलसे - up news

बसहिया गांव में सिलेंडर फटने से दो घरों में अचानक आग लग गई. जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं इस आगजनी में घर के 4 सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

सिलेंडर फटने से दो घरों में लगी आग.

By

Published : Feb 18, 2019, 8:59 PM IST

सीतापुर: सकरन थाना क्षेत्र के बेलवा बसहिया गांव में सोमवार को सिलेंडर फटने से दो घरों में आग लग गई. जिससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं घर के 4 सदस्य भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सिलेंडर फटने से दो घरों में लगी आग.

दरअसल, घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित परिवार चाट के ठेले लगाने के लिए खाद्य सामग्री तैयार कर रहा था. उसी वक्त अचानक सिलेंडर फट गया और घर में आग लग गई. आग पर किसी तरीके से काबू पाया जाता इससे पहले आग अपना विकराल रूप ले चुकी था. देखते ही देखते आग ने बगल वाले घर को भी अपनी चपेट में ले लिया.

वहीं इस आगजनी में दोनों घरों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया साथ ही घर के 4 सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अपस्ताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के आलाअधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया. जिसके बाद पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details