उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आजमगढ़: जिले में चार और कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़े, मरीजों की संख्या हुई 59 - आजमगढ़

यूपी के आजमगढ़ में गुरुवार को 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है. वहीं जिले में 48 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

etv bharat
आजमगढ़ में मिले चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : May 28, 2020, 4:09 PM IST

आजमगढ़: जिले में लगातार श्रमिक आ रहे हैं. कोरोना मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में गुरुवार को 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है. इस संक्रमण से डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी नहीं बच सके.

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 59 हो चुकी है. 2 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है और 48 एक्टिव मरीज हैं. इनका आजमगढ़ जनपद के चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. जिले के मंडलीय चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से अस्पताल की सेवाएं 2 दिनों के लिए रोक दी गई हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे अस्पताल को सैनिटाइज करने के बाद ही पुनः सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिससे जनपद में संक्रमण का खतरा न उत्पन्न हो सके. गुरुवार को चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एक फार्मासिस्ट भी पॉजिटिव पाया गया, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें-आजमगढ़: लॉकडाउन में दर्जियों ने बदला अपना ट्रेड, सिल रहे मास्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details