बाराबंकी:जिले के रामनगर क्षेत्र के रानीगंज गांव के एक परिवार में जहरीली शराब से पिता छोटेलाल और 3 जवान बेटों की मौत हो गई. इनमें एक बेटा मुकेश है, जिसकी उम्र 35 वर्ष है. उसके दो मासूम बच्चियां हैं. एक की उम्र 8 वर्ष है तो दूसरे की महज 6 महीने.
इस दूधपीती बच्ची को यह भी नहीं मालूम है कि अब उसके सिर से उसके पिता का साया उठ गया है. इस बेरहम व्यवस्था और नशे के शौक ने दो मासूम बच्चियों के सिर से उसके पिता का साया ही उठा दिया. जिस उम्र में पिता बच्चों को खिलौने लाकर देता है, उस उम्र में बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाना एक बड़ी त्रासदी है.