आजमगढ़:जिले के तहबतपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस ने चार अन्तर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस पुछताछ में पता चला है कि यह सभी बदमाश लूट और हत्या की 6 घटनाओं को अंजाम देने वाले थे.
पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
लॉकडाउन में आजमगढ़ पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब हो रही है. बता दें कि पुलिस ने जहां फरार चल रहे कई बदमाशों और वांछितों को गिरफ्तार किया है. वहीं रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बनहरा पुल स्थित शिव मन्दिर के पास बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने लिए पहुंचे हैं. तत्काल प्रभाव से पुलिस और स्वाट टीम मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस ने चार अन्तर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.