उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आजमगढ़: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, चार गिरफ्तार - आजमगढ़ में मुठभेड़

यूपी के आजमगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार अन्तर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनके पास से दो बाइक, 1 अवैध पिस्टल, 1 तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.

etv bharat
पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 24, 2020, 6:29 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:26 PM IST

आजमगढ़:जिले के तहबतपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस ने चार अन्तर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस पुछताछ में पता चला है कि यह सभी बदमाश लूट और हत्या की 6 घटनाओं को अंजाम देने वाले थे.

पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
लॉकडाउन में आजमगढ़ पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब हो रही है. बता दें कि पुलिस ने जहां फरार चल रहे कई बदमाशों और वांछितों को गिरफ्तार किया है. वहीं रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बनहरा पुल स्थित शिव मन्दिर के पास बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने लिए पहुंचे हैं. तत्काल प्रभाव से पुलिस और स्वाट टीम मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस ने चार अन्तर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

साथ ही बदमाशों के पास से पुलिस ने दो बाइक, 1 अवैध पिस्टल, 1 तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. वहीं मुठभेड़ में 2 बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे. गिरफ्तार बदमाशों के नाम पुलिस ने बंश कुमार यादव उर्फ कामू यादव निवासी पश्चिमपुरा थाना कन्धरापुर व दूसरे का नाम सुशील पाण्डेय उर्फ गोलू निवासी नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर आजमगढ़ बताया है.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 6049 पहुंचा आंकड़ा

एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की पुलिस और स्वॉट टीम ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि यह लोग ग्राम प्रधान सहित तीन की हत्या और ग्राहक सेवा केंद्र लूटने सहित 6 घटनाओं को अंजाम देने निकले थे.

Last Updated : May 24, 2020, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details