उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोण्डा: अवैध तरीके से अन्य राज्यों से आ रहे मजदूर, चार बसें सीज

यूपी के गोण्डा जिले में अन्य राज्यों से अवैध तरीके से मजदूरों को लाने के लिए पुलिस ने चार बसों को सीज किया है. पुलिस का कहना है कि बस चालक के पास लीगल डॉक्यूमेंट नहीं थे.

गोण्डा लौट रहे मजदूर
चार रोडवेज बसें हुईं सीज

By

Published : May 22, 2020, 6:52 PM IST

गोण्डा: लॉकडाउन के दौरान पंजाब, राजस्थान व जम्मू कश्मीर से मजदूर निजी बस बुक कराकर गोण्डा व अन्य जिलों में पहुंच रहे हैं. अनुमति के बिना गोण्डा पहुंची ऐसी चार बसों को जिला प्रशासन ने सीज कर दिया है.

बसों पर लगा पास अवैध
राजस्थान, पंजाब और जम्मू कश्मीर से प्रवासी मजदूरों को लेकर गोण्डा पहुंची चार बसों को पुलिस ने सीज कर दिया है. इन बसों में गोरखपुर, बस्ती सहित आस-पास के कई जिलों के प्रवासी मजदूर गोण्डा पहुंचे थे. शुक्रवार को चार बसें मजूदरों को गोण्डा शहर के बॉर्डर पर छोड़कर वापस लौट रही थीं तभी पुलिस चेकिंग के दौरान बसों पर लगे पास अवैध पाये गये. जिसके बाद पुलिस ने बसों को सीज कर दिया.

अन्य राज्यों से आये मजदूर
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि चारों बसें पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों से गोण्डा पहुंची थीं. चालक के पास सही दस्तावेज नहीं थे और अवैध तरीके से बसों के जरिए मजदूरों को लाने के चलते बसों को सीज कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details