कौशांबी:जिले में एक अधेड़ को रास्ते में घेरकर हत्या की कोशिश की गई. शख्स ने गांव में घुसकर ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद उसका पीछा करने वाले चार बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश मौके से भाग निकले.
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मवई केवट गांव का है. जहां थाना क्षेत्र के मलकिया गांव निवासी श्रीनाथ मौर्य की गांव के चौराहे पर जमीन है. आरोप है कि गांव का ही गया प्रसाद अग्रहरि जमीन को जबरन हड़पना चाहता है. आरोप है कि बीती रात गया प्रसाद अपने कई लोगों के साथ आया और घर को गिराने का प्रयास करने लगा.
इसकी शिकायत पुलिस से हुई तो मौके पर नारा चौकी इंचार्ज ने पहुंचकर मामला शांत कराया. उन्होंने सुबह चौकी आने की बात कही. आरोप है कि जब श्रीनाथ शनिवार की सुबह चौकी जा रहा था तभी रास्ते में ही छह लोगों ने उसे घेर लिया. जान बचाने के लिए श्रीनाथ पास के गांव मवई केवट गांव में घुसा गया.
बताया गया कि दबंग पीछा करते हुए गांव में पहुंच गए. पीड़ित जान बचाने के लिए चीखने चिल्लाने लगा तो ग्रामीणों में बदमाशों को घेर लिया. मौके पर ग्रामीणों ने चार बदमाशों को पकड़ा वहीं दो बदमाश भाग निकले. इसकी सूचना मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.