मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट में 39 कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है. गुरुवार को एक मरीज की इलाज के दौरान मौत भी हुई. 85 साल का यह मरीज पहले एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था. उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जिले में अब तक कोरोना के 874 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 65 मरीजों की कोरोना से मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण स्वास्थ्य विभाग को इसकी चेन तोड़ने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को अब तक के सबसे अधिक कोरोना के मरीज सामने आए हैं. एक ही दिन में 39 कोरोना मरीजों के सामने आने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि गुरुवार को देर शाम तक मिली रिपोर्ट में 39 कोरोना मरीज सामने आए. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि इनमें आरजी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की एक लेक्चरर भी शामिल है. आज मिले कोरोना पॉजिटिव में 10 कोरोना पॉजिटिव सिवाया गांव से मिले हैं.