लखनऊ:राजधानी में गुरुवार को 24 घंटे में 2 लाख 90 हजार 234 टेस्ट किए गए. इस दौरान 336 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 69 मरीजों की वायरस से जान चली गई. 51 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 685 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. अभी जिले में 6,019 एक्टिव केस रह गए हैं. इसके अलावा 3749 मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें:18 वर्ष के ऊपर 50 लाख से अधिक लोगों को लगी डोज
0.01 फीसद रही पॉजिटीविटी रेट
मरीजों का कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसदी रह गया है. इसके अलावा 24 घंटे में जहां राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसदी रह गई है, वहीं मृत्युदर अभी एक फीसदी पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण की दर एक फीसदी है.
रिकवरी रेट 98.4 फीसदी पहुंची
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे. अब यह संख्या 97 फीसदी घटकर 6 हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी था. वहीं, अप्रैल में यह घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गया है. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.4 फीसदी हो गया है.
12 जनपदों में शून्य मरीज
बुधवार को राज्य के 12 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 51 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. 12 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए हैं. वहीं, लखनऊ में 15 दिन बाद मृतकों की संख्या फिर बढ़ गई है. एक दिन में राज्य में सर्वाधिक 11 मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा 26 लोग संक्रमित हुए. प्रयागराज में सर्वाधिक 21 मरीज मिले हैं.