कन्नौज: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच फंसे ईंट भट्ठों पर काम करने वाले 311 मजदूरों को उनके घर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया. उन्हें घर वापस भेजने के लिए टिकट की धनराशि ईंट भट्ठा मालिकों से लेकर जमा की गई, ताकि मजदूरों को आर्थिक परेशानी न उठानी पड़े.
कन्नौज : 311 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया छत्तीसगढ़, ईंट भट्ठा मालिकों ने दिए टिकट के पैसे - migrant workers sent to chhattisgarh
कन्नौज में लॉकडाउन के बीच फंसे छत्तीसगढ़ के 311 मजदूरों को शनिवार को उनके घर रवाना कर दिया गया. ये सभी मजदूर ईंट भट्ठों में काम कर रहे थे. अब बरसात का सीजन नजदीक आने से ईंट बनाने का लगभग ठप हो गया है. इसलिए भी मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है.
अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार ने बताया कि कन्नौज में जितने भी ईंट भट्ठे हैं, उनमें कुल 311 श्रमिक दूसरे राज्य के थे. इससे पहले बिहार के मजदूरों को विशेष ट्रेनों के जरिए उनके घर भेजा गया था. उस समय छत्तीसगढ़ के इन 311 श्रमिकों के लिए अलग से ट्रेन नहीं मिल पाई थी. लिहाजा अब लखनऊ से छत्तीसगढ़ जा रही ट्रेन से उनको भेजने की व्यवस्था की गई है.
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 9 बसों से सभी श्रमिकों को उनके परिवार और बच्चों सहित लखनऊ तक भेजा गया है. उनके टिकट और खाने-पीने की व्यवस्था करा दी गई है.