उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इस जिले में 30 ग्राम प्रधानों को नहीं दिलाई जाएगी शपथ, ये रही वजह - एटा खबर

एटा में 25 और 26 मई को ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी. 475 में से केवल 445 प्रधान ही शपथ ले पाएंगे. 30 प्रधान बहुमत न होने के कारण शपथ नहीं ले पाएंगे.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 24, 2021, 5:04 PM IST

एटा: जिले में 25 और 26 मई को होने वाले वर्चुअल शपथ ग्रहण में 475 ग्राम प्रधानों में से 445 को ही शपथ दिलाई जाएगी. वहीं 30 ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण समारोह से वंचित रहेंगे. जिले में 475 ग्राम पंचायतों में से 30 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान के पास सदस्यों का दो तिहाई बहुमत न होने के कारण, जिले के 30 ग्राम प्रधान शपथ लेने से वंचित रहेंगे. जिले के 445 ग्राम प्रधानों को वर्चुअल तरीके से 25 और 26 दो दिन में शपथ ग्रहण कराई जाएगी. इसके बाद 27 को होने वाली बैठक के उपरांत गांव की सरकार शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:एटा : युवक की गोलीमार कर हत्या, मचा हड़कंप

तैयार होगा खाका

जनपद में ग्राम पंचायतों का खाका तैयार कर लिया गया है. इसमें 30 ऐसी ग्राम पंचायतें पाई गई हैं, जहां पर ग्राम पंचायत सदस्यों का दो तिहाई बहुमत नहीं है. इसके कारण इन पंचायतों के प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जा सकेगी. प्रधानों को ऑनलाइन शपथ दिलाई जाएगी. अलग-अलग ब्लाक के हिसाब से कार्यक्रम तय किया जाएगा. जिले में 475 ग्राम प्रधान चुने गए हैं. जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि प्रधानों को शपथ दिलाने के लिए अलग-अलग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जिलाधिकारी के आदेश पर प्रधानों को निर्धारित प्रारूप के अनुसार शपथ दिलाई जाएगी.

पहली बैठक में तय होंगी समितियां

25 और 26 को प्रधानों को शपथ दिलाने के बाद अगले दिन 27 मई को ग्राम पंचायत की पहली बैठक होगी. इसमें सबसे पहले ग्राम पंचायत की 6 समितियों के गठन पर फोकस किया जाएगा. शासन ने तो पहली बैठक में ही इन समितियों का गठन करने का प्रशासन को आदेश दिया है. साथ ही 28 मई तक इस संबंध में सरकार ने आख्या भी अधिकारियों से मांगी है.

इन ग्राम पंचायतों के प्रधान नहीं ले पाएंगे शपथ

  • अलीगंज ब्लॉक- नगरीय उर्फ सिकन्दरपुर डोंगा गांव.
  • अवागढ़ ब्लॉक- कुसवा गांव, खैरारा, जिनावली, इसौली, गदेसरा, बोर्रा खुर्द, नीम खेड़ा, पिलखतरा, जलूखेड़ा, खेड़ा नूह, दलशाहपुर, मंडनपुर, नाउरवीर नगर, खटौटा, मीसाकला, सकरा, सरानी, लोधीपुर गांव.
  • सकीट ब्लॉक- चिलमा पुर गांव, नगला हमीर, वैश्य खेड़िया गांव.
  • सीतलपुर ब्लॉक- पुरा गांव.
  • मारहरा ब्लॉक- जालधर गांव, मीरापुर, बुडरा, बड़ौली गांव.
  • जलेसर ब्लॉक- मोहब्बतपुरा गांव, भ्यायु गांव.
  • जैथरा ब्लॉक- बहगो गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details