वाराणसी : पड़ोसी ने किया तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण - varanasi latest news
2019-06-11 10:25:10
पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वाराणसी: जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र से तीन नाबालिग लड़कियों के अपहरण में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सोमवार को दो बाइक सवार युवक तीनों लड़कियों का अपहरण कर फरार हो गए थे. पुलिस ने पीड़िताओं के पड़ोसी शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
आरोपी की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि शुभम 12, 15 और 17 साल की इन तीन लड़कियों को अपने साथ लेकर चला गया था. मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने आरोपी शुभम और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. अभी तक तीनों लड़कियों और आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है.