उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखीमपुर खीरी: लाखों की नकदी के साथ गन्ना विभाग के तीन इंजीनियर गिरफ्तार - गन्ना विभाग

लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन इंजीनियरों को लाखों रुपए के साथ पकड़ा है. पुलिस के गिरफ्त में आए इंजीनियर गन्ना विभाग में जेई हैं.

गन्ना विभाग के तीन इंजीनियर गिरफ्तार

By

Published : Mar 15, 2019, 3:18 PM IST

लखीमपुर खीरी : पुलिस ने चेकिंग के दौरान शुक्रवार को तीन इंजीनियरों को एक कार के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए इंजीनियरों के पास से 4 लाख 10 हजार की नगदी भी बरामद हुई. एलआरपी चौराहे से पकड़े गए तीनों इंजीनियरों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के पकड़ में आए इंजीनियर गन्ना विभाग में जेई हैं. वहीं पुलिस ने मामले की जांच के लिए चुनाव सेल को दे दी है.

गन्ना विभाग के तीन इंजीनियर गिरफ्तार

दरअसल, शुक्रवार सुबह एएसपी घनश्याम चौरसिया को मुखबिर ने सूचना दी कि एक कार से तीन संदिग्ध लखनऊ की तरफ निकले हैं. इस पर एएसपी ने तत्काल ही उस क्षेत्र के पुलिस को सतर्क किया. एलआरपी चौकी पर पुलिस ने गाड़ा बंदी की. थोड़ी ही देर में कार दिखाई दी. पुलिस ने कार को रोककर पूछताछ की तो तीनों ने खुद को गन्ना विभाग में जेई बताया.

संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कार की पड़ताल की तो इनके पास से 4 लाख 10 हजार की नकदी मिली. पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मोहनचन्द्र उपाध्याय, जेई लल्लन सिंह और जेई मुख्तार सिंह यादव बताया. इसमें मोहनचन्द्र उपाध्याय के पास 50 हजार, मुख्तार सिंह के पास 22 हजार, और जेई लल्लन सिंह यादव के पास 3.60 लाख की नकदी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details