लखनऊ:किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हर रोज अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल आते हैं. गुरुवार को आए 3667 कोरोना वायरस के सैंपल में अलग-अलग जिलों से 293 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच किए गए सैंपल में लखनऊ के सबसे अधिक रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश भर में पाए गए पॉजिटिव व्यक्तियों में 1, 2 और 5 वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं.
जांच किए गए नमूनों में लखनऊ के 189 रोगी, बाराबंकी के 21, बस्ती के 3, शाहजहांपुर के 21, हरदोई के 25, मऊ के 18, गोंडा, रायबरेली, आजमगढ़, सुल्तानपुर, बहराइच, अंबेडकर नगर, बांदा, अमेठी और गोरखपुर से 1 रोगी प्रत्येक, कौशांबी से 6, कुशीनगर के 2 और बस्ती से 2 मरीज शामिल हैं.
इन सभी मरीजों में 25 वर्ष से अधिक की महिलाएं, 18 से 25 वर्ष के बीच की युवतियां, 5 से 18 वर्ष के बीच की बालिकाएं, 5 वर्ष की एक बच्ची, 25 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष, 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच के युवक और 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे भी शामिल हैं. इन सभी व्यक्तियों की जानकारी संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जुटाई जा रही है.