उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

खड़े ट्रक में बारातियों से भरा वाहन टकराया, दो की मौत, 25 घायल - रोड दुर्घटना

सोनभद्र के चोपन थाना इलाके के पास बारातियों से भरा वाहन खड़े ट्रक में टकरा गया. इसमें 25 लोग घायल हो गए और 2 की मौत हो गई.

सड़क हादसा

By

Published : Apr 27, 2019, 8:10 PM IST

सोनभद्र : चोपन थाना इलाके के डाला चढ़ाई के पास बारातियों से भरा वाहन खड़े ट्रक में टकरा गया. इसमें 25 लोग घायल हो गए और 2 की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 13 लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

सोनभद्र में सड़क हादसा.

क्या है पूरी घटना

  • चोपन थाना इलाके के डाला चढ़ाई के पास बारातियों से भरा वाहन ट्रक में टकरा गया. इसमें 25 लोग घायल हो गए और 2 की मौत हो गई.
  • सभी लोग कोन थाना इलाके के खलकटवा गांव से बारात से वापस परास पानी जा रहे थे. तभी अचानक डाला चढ़ाई के समीप टेलगुड़वा के पास बारातियों से भरा वाहन खड़े ट्रक में जा टकराया.
  • सूचना के बाद मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भिजवाया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 13 लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
  • वहीं चार लोगों की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया. सूचना के बाद मौके पर सदर एसडीएम समेत तमाम अधिकारी पहुंच हुए हैं.
  • घायलों ने बताया कि खलकटवा गांव से हम लोग वापस लौट रहे थे और ड्राइवर शराब पिए हुए था, जिसने खड़े ट्रक में जाकर वाहन को घुसा दिया.
  • जिला अस्पताल पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि बारातियों से भरा वाहन खड़े ट्रक में टकरा गया. इसमें 25 लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details