अलीगढ़: जिले सोमवार को कोरोना के 237 नये मरीज मिले, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2202 हो गई. वहीं सोमवार को 138 मरीजों को इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा जिले में पिछले 24 घंटे में 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इस बीच जिलाधिकारी ने मंगलवार को शहर में दुकानों की साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन के निर्देश दिए हैं.
कोविड अस्पतालों के लिए नोडल अधिकारी नामित
डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को सरकारी और निजी चिकित्सालय में भर्ती किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. सरकारी और निजी चिकित्सालय के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन कराए जाने, बेड एवं वेंटिलेटर की व्यवस्था सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही फीस वसूल किए जाने, रेमडेसीविर इंजेक्शन का उपयोग तथा ऑक्सीजन की प्राप्ति होने के सापेक्ष खपत के विवरण के पर्यवेक्षण के लिए सरकारी व निजी चिकित्सालय में नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं. इस संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने एक पत्र भी जारी किया है.