उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अलीगढ़: 24 घंटे में 15 की मौत, 237 नये कोरोना संक्रमित मिले - कोरोना अपडेट

अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं सोमवार को जिले में 237 नये कोरोना केस सामने आये. जबकि, अस्पताल से 138 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.

अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण.
अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण.

By

Published : Apr 27, 2021, 12:23 AM IST

अलीगढ़: जिले सोमवार को कोरोना के 237 नये मरीज मिले, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2202 हो गई. वहीं सोमवार को 138 मरीजों को इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा जिले में पिछले 24 घंटे में 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इस बीच जिलाधिकारी ने मंगलवार को शहर में दुकानों की साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन के निर्देश दिए हैं.

कोविड अस्पतालों के लिए नोडल अधिकारी नामित

डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को सरकारी और निजी चिकित्सालय में भर्ती किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. सरकारी और निजी चिकित्सालय के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन कराए जाने, बेड एवं वेंटिलेटर की व्यवस्था सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही फीस वसूल किए जाने, रेमडेसीविर इंजेक्शन का उपयोग तथा ऑक्सीजन की प्राप्ति होने के सापेक्ष खपत के विवरण के पर्यवेक्षण के लिए सरकारी व निजी चिकित्सालय में नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं. इस संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने एक पत्र भी जारी किया है.

इसे भी पढ़ें-घुट रहा था पति का दम, पत्नी ने मुंह से दी सांस मगर बचा न सकी

कोविड अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती मानकों के अनुसार हो

सोमवार को कलेक्ट्रेट में कमिश्नर गौरव दयाल के द्वारा कोविड-19 की जांच की समीक्षा की गई. जिसके अन्तर्गत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में केवल आरटीपीसीआर जांच हो रही है. मलखान सिंह जिला अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच के साथ एन्टीजन किट के द्वारा जांच की जा रही है. निर्देश दिए गए हैं कि दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में एन्टीजन किट के माध्यम से भी जांच कराया जाना सुनिश्चित किया जाएं. इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति के परिवार और सदस्यों और आसपास के 200 मीटर की परिधि में प्राथमिक एवं द्वितीयक सम्पर्कियों की कोविड-19 की जांच किया जाना सुनिश्चित किया जाएं. इसके साथ ही कोविड अस्पतालों में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की मानकों के अनुसार तैनाती करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details