लखनऊ:उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में हो रही आपराधिक घटनाओं के बीच योगी आदित्यनाथ लगातार उत्तर प्रदेश की पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए ट्रांसफर कर रहे हैं. पहले ही पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. वहीं अब 22 आईपीएस ऑफिसर का एक साथ ट्रांसफर किया गया है. इसी बीच बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न जेलों में लंबे समय से तैनात जेलरों के भी ट्रांसफर किए गए हैं.
लखनऊ: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 22 आईपीएस हुए इधर से उधर - उत्तर प्रदेश समाचार
सोमवार देर रात योगी सरकार ने 22 आईपीएस ऑफिसर्स के तबादले किए हैं. पिछले दिनों विभाग के आला अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे. इसके बाद से लगातार आईपीएस ऑफिसर के ट्रांसफर की एक और सूची जारी होने के आकलन लगाए जा रहे थे. इसी बीच सोमवार देर रात 22 आईपीएस ऑफिसर्स के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की गई.
22 आईपीएस के ट्रांसफर
इन आईपीएस ऑफिसर के हुए तबादले
- आलोक सिंह को पुलिस महानिरीक्षक कानपुर से पुलिस महानिरीक्षक मेरठ के पद पर तैनाती दी गई है.
- मोहित अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज से पुलिस महानिरीक्षक कानपुर के पद पर तैनाती दी गई है.
- रविंद्र प्रताप सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज से पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र की तैनाती की गई है.
- ए सतीश गणेश पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन लखनऊ को पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र की तैनाती दी गई है.
- शरद सचान पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ में तैनाती दी गई है.
- उपेंद्र कुमार अग्रवाल पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र में तैनाती दी गई है.
- दीपक कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएससी सेक्टर मेरठ को पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट परीक्षेत्र बांदा में तैनाती दी गई है.
- अनिल कुमार राय पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी ट्रैक्टर मेरठ में तैनाती दी गई है
- लव कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र को पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं में तैनाती दी गई है.
- रामकुमार पुलिस महा निरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन लखनऊ में तैनाती दी गई है.
- सुधीर कुमार सिंह आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद बनाया गया है.
- अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर बनाया गया है.
- अभिषेक दिक्षित अंतरराष्ट्रीय प्रतिनियुक्ति पर तमिलनाडु से उत्तर प्रदेश आए हुए प्रतीक्षारत पुलिस अधीक्षक को सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में तैनाती दी गई है.
- धुले सुशील चंद्रभान पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ को पुलिस अधीक्षक कासगंज बनाया गया है.
- अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक कासगंज को सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है.
- सतीश कुमार पुलिस अधीक्षक संबद्ध डीजीपी मुख्यालय लखनऊ उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ में तैनाती दी गई है.
- नितिन तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ को सेनानायक छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ में तैनाती दी गई है.
- अजय साहनी पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ बनाया गया है.
- जोगेंद्र कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा को सेनानायक 43वीं वाहिनी पीएसी एटा में तैनाती दी गई है.
- बबलू कुमार सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएससी प्रयागराज को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा में तैनाती दी गई है.
- आकाश तोमर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के पद पर तैनाती दी गई है.
- बृजेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा को पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर के पद पर तैनाती दी गई है.