उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बुलंदशहर जिले में मिले कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले, 576 पहुंचा आंकड़ा - कोरोना वायरस के लक्षण

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. वहीं जिले में सक्रमितों की संख्या 576 पहुंच गई है. जिले में अब 154 एक्टिव केस हैं.

new corona patient found in bulandshahr
बुलंदशहर में मिले कोरोना के नए मरीज

By

Published : Jun 27, 2020, 8:34 PM IST

बुलंदशहर: जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 20 नए मरीज मिले हैं. वहीं जिले में कोरोना संक्रमण के 576 मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें से अब तक 402 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. जिले में अब 154 एक्टिव केस हैं.

कोरोना महामारी ने जिले में अबतक 20 लोगों की जान ले ली है. जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को आई ब्लड रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर एक बार वृद्धि हुई है. संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 576 पर पहुंच गई है.

एसीएमओ रोहताश यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में 20 नए मामले शनिवार को सामने आए हैं. वहीं जिले में फिलहाल कोरोना के 154 सक्रिय मामले वर्तमान में अब हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जिले में अब तक 401 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं.

बुलंदशहर जिले के सभी संक्रमितों का इलाज जिले के जेपी हॉस्पिटल चिट्टा, वीआईआईटी L-1 एक्सटेंशन हॉस्पिटल के अलावा मेरठ के कोविड-19 अस्पताल, नोएडा के कोविड हॉस्पिटल सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़, कोविड-19 हॉस्पिटल अलीगढ़ में उपचार किया जा रहा है. फिलहाल पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि जिले में काफी संख्या में संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर भी भेजे जा रहे हैं.

शनिवार को आई ब्लड जांच रिपोर्ट के मुताबिक दो संक्रमित सिकंदराबाद में ,जबकि दो डिबाई ,एक अगौता,11 खुर्जा जबकि 1 स्याना व 3 बुलन्दशहर नगर के रहने वाले हैं.सभी के कॉंटेक्ट के लोगों को क़्वारन्टीन करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details