बुलंदशहर: जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 20 नए मरीज मिले हैं. वहीं जिले में कोरोना संक्रमण के 576 मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें से अब तक 402 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. जिले में अब 154 एक्टिव केस हैं.
कोरोना महामारी ने जिले में अबतक 20 लोगों की जान ले ली है. जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को आई ब्लड रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर एक बार वृद्धि हुई है. संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 576 पर पहुंच गई है.
एसीएमओ रोहताश यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में 20 नए मामले शनिवार को सामने आए हैं. वहीं जिले में फिलहाल कोरोना के 154 सक्रिय मामले वर्तमान में अब हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जिले में अब तक 401 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं.