उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

विधायक से मांगी 20 लाख की रंगदारी, न देने पर जान से मारने की मिली धमकी

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. आम हो या खास बदमाश सभी को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला वाराणसी से है, जहां अपना दल के विधायक से लाखों की रंगदारी मांगी गई है.

विधायक से मांगी रंगदारी.

By

Published : Jun 22, 2019, 8:01 PM IST

वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में अपना दल के विधायक नील रतन पटेल से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि विधायक को कॉल और मैसेज कर रंगदारी मांगी गई थी, साथ ही धमकाया भी गया था. फिलहाल शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विधायक से मांगी रंगदारी.

जानें पूरा मामला

  • नील रतन पटेल वाराणसी के सेवापुर से विधायक हैं.
  • विधायक के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज आया और उसके बाद फोन आया. उनसे 20 लाख की रंगदारी मांगी गई.
  • धमकी दी गई कि पुलिस के पास जाएंगे तो उनको और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा.
  • विधायक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
  • पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपियों का फोन दोबारा आने पर उसे रिकार्ड कर लिया.
  • पुलिस ने फोन को ट्रेस कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विधायक नील रतन पटेल से फोन और मैसेज करके 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. सूचना मिलने पर नंबर को ट्रेस करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

-मारकंडेय प्रकाश, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details