उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आपदा राहत फंड से ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए नॉर्दर्न रेलवे को 20 करोड़ जारी - लखनऊ कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा आपदा राहत फंड से 20 करोड़ रुपये नार्दन रेलवे को जारी किए गए हैं. यूपी के मुख्य कोषाधिकारी स्वतंत्र कुमार ने नार्दन रेलवे को यह धनराशि ट्रांसफर की है.

आपदा राहत फंड
आपदा राहत फंड

By

Published : Apr 25, 2021, 3:59 AM IST

लखनऊः कोरोना संकट के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने को लेकर रेलवे के माध्यम से मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कराए जाने का काम शुरू कर दिया गया है. एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से ऑक्सीजन लेकर राजधानी लखनऊ शनिवार सुबह ही पहुंची है. इस बीच आपूर्ति बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा आपदा राहत फंड से 20 करोड़ नार्दन रेलवे को जारी किए गए हैं. मुख्य कोषाधिकारी स्वतंत्र कुमार ने नार्दन रेलवे को यह धनराशि ट्रांसफर की है.

आपदा राहत फंड

महामारी से निपटने के हो रहे प्रयास

इसके अलावा आपदा राहत कार्यालय के द्वारा लगातार इस महामारी से निपटने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में नार्दन रेलवे को यह 20 करोड़ की धनराशि जारी की गई है, जिससे मेडिकल ऑक्सीजन के टैंकर समय पर अलग-अलग जगहों पर पहुंच सके और आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके. ट्रेजरी डिपार्टमेंट सरकारी योजनाओं में पैसा उपलब्ध कराने सहित कर्मचारियों के वेतन और पेंशन दिए जाने का भी काम करता है.

इसे भी पढ़ें- सुनामी है कोरोना की दूसरी लहर : दिल्ली हाईकोर्ट

राज्य कमर्चारियों और पेंशन धारकों को समय से दिया जा रहा है पैसा

मुख्य कोषाधिकारी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि डिपार्टमेंट के माध्यम से महीने की 1 तारीख को प्रदेश के 40 लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों और 12 लाख पेंशन धारकों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है. जिससे पैसा पहुंचने में देरी ना हो और उनकी आर्थिक स्थिति थी ना बिगड़ने पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details