उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

राहुल के बाद अब प्रियंका गांधी और रवीना टंडन ने भी मांगा मासूम के लिए इंसाफ - प्रियंका गांधी और रवीना टंडन ने मांगा ट्विंकल के लिए इंसाफ

उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले में पिछले हफ्ते दो साल की बच्ची की हत्या के बाद शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दु:ख जताया तो वहीं फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी अलीगढ पुलिस को ट्वीट कर जल्द कार्रवाई की मांग की है.

प्रियंका गांधी और रवीना टंडन ने मांगा ट्विंकल के लिए इंसाफ,कहा- हम ये कैसा समाज बना रहे हैं?

By

Published : Jun 7, 2019, 12:46 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 12:52 PM IST

अलीगढ़: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में 31 मई को हुई मासूम बच्ची की हत्या से पूरे देश सदमे में है. राजनेता और सेलिब्रिटी भी ट्वीट के माध्यम से ढाई साल की मासूम बच्ची के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार से जल्द एक्शन लेने की मांग की है. वहीं सेलिब्रिटी अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी अलीगढ़ पुलिस को ट्वीट कर जल्द कार्रवाई की मांग की है.

राहुल, प्रियंका गांधी और रवीना टंडन ने मांगा ट्विंकल के लिए इंसाफ,कहा- हम ये कैसा समाज बना रहे हैं?
  • मासूम बच्ची 30 जून को घर के बाहर से लापता हुई, 2 जून को शव मिला
  • परिजन ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई, पुलिस ने कहा- दुष्कर्म नहीं हुआ
  • हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, रासुका लगाने की तैयारी कर रही पुलिस

राहुल ने कहा- जघन्य हत्या से परेशान हूं

प्रियंका ने कहा- हम ये कैसा समाज बना रहे हैं?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने ट्वीट किया, ''मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना ने हिलाकर रख दिया है. इसके दर्द को बयां नहीं किया जा सकता. प्रियंका ने कहा कि यूपी पुलिस को आरोपियों को कड़ी सजा दिलानी चाहिए. 30 जून को बच्ची घर के बाहर से लापता हो गई थी, इसके बाद 2 जून को उसका शव टप्पल इलाके में मिला था.

रवीना टंडन के ट्वीट पर जवाब देते हुए अलीगढ पुलिस ने बताया है कि इस मामले में दो आरोपी जाहिद और इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर रासुका के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही आरोपियों के केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बच्ची के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है. बच्ची के पिता और आरोपियों के बीच रुपयों की लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. इस कारण आरोपियों ने अगवा करने के बाद बच्ची की हत्या कर दी.

बच्ची 30 मई को घर के बाहर से हुई थी लापता

  • ढाई साल की मासूम बच्ची 30 मई को घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी.
  • परिजन का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
  • इसके बाद 2 जून को उसका शव बरामद हुआ, जिसे हैवानों ने क्षत-विक्षत कर दिया था.
  • परिजन ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई है.
Last Updated : Jun 7, 2019, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details