लखनऊ:राजधानी में कमिश्नर प्रणाली लागू है, बावजूद इसके दबंगों के हौसले बुलंद हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को पारा थाना क्षेत्र में हुआ. पारा के गायत्रीपुरम में गाड़ी हटाने को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
लखनऊ: गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट - लखनऊ पुलिस
राजधानी लखनऊ में पारा के गायत्रीपुरम में गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
ये है पूरा मामला
जेएस सिटी के रहने वाले मंगल सिंह ने आरोप लगाया है कि गायत्रीपुरम में दोस्त रंजीत यादव के मकान में धीरेंद्र यादव और गोविंद कुशवाहा के साथ लाइट और जल व्यवस्था की जांच कर रहे थे. तभी मकान के गेट पर अनुराग सिंह जीप लगाकर अपने दोस्त दिनेश सिंह, शादाब खान और पांच लोगों के साथ शराब पी रहा था. मना करने पर अनुराग सिंह ने रिवाल्वर लहराते हुए जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वह उनके दोस्त रंजीत, धीरेंद्र और गोविंद के सर आंख, नाक, कान में गंभीर चोटें आई हैं. उनका कहना है कि उनलोगों ने किसी तरीके से एक किराना स्टोर में भागकर जान बचाई है.
शुक्ला विहार निवासी अनुराग सिंह ने आरोप लगाया कि साइट पर काम चल रहा था. उनके भाई का एक्सीडेंट होने की जानकारी पर वह जीप लेकर भाई की मोटरसाइकिल लेने जा रहा था, तभी धीरेंद्र यादव, मंगल सिंह और पांच अज्ञात लोग मारपीट करने लगे. राहगीरों की मदद से किसी तरीके उन्होंने अपनी जान बचाई है. घटना को लेकर मंगल सिंह ने अनुराग, दिनेश, शादाब और 5 अज्ञात लोगों और अनुराग ने धीरेंद्र, मंगल व 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.