उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: ट्रक और स्कॉर्पियो की भिड़त में दो की मौत, एक गंभीर - दो की मौत

वाराणसी में सोमवार रात हुए सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई. वहीं अभी भी एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना रोहनिया थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव की है.

वाराणसी

By

Published : Apr 9, 2019, 2:53 PM IST

वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव के समीप सोमवार रात हुई सड़क दुर्घटना में दो की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत भाग निकला.

वाराणसी में सड़क हादसा.


घटना मेहदीगंज के समीप पेट्रोल पंप के पास सोमवार रात की है. यहां स्कॉर्पियो गाड़ी से सिधौना गांव जिला गाजीपुर निवासी संजय पांडेय, पिता सत्यप्रकाश पांडेय और चचेरा भाई प्रिंस पांडेय अपने वाहन से मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे. तभी मेहंदीगंज में आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी और स्कॉर्पियो उसके पिछले हिस्से में जा भिड़ी.


घटना में गंभीर रूप से घायल सत्यप्रकाश पांडेय और प्रिंस पांडेय जो रिश्ते में चाचा-भतीजा थे सभी को मण्डलीय अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल मृतक सत्यप्रकाश पांडेय के पुत्र संजय पांडेय ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details