बागपत: जिले में 22 वर्षीय युवक की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, कारतूस, एक बाइक और एक चाकू बरामद किया है. बीती 28 अप्रैल को मृतक के पिता राजबीर ने पुलिस को पूरे मामले की लिखित सूचना दी थी. पिता ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:कार में दम घुटने से चार बच्चों की मौत, एक को पुलिस ने बचाया