उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: जिला जेल में मिले दो मोबाइल फोन, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जेल के अंदर से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इस संबंध में जेलर पवन त्रिवेदी ने कहा कि आखिर ये मोबाइल फोन जेल में कैसे पहुंचे इसकी जांच की जा रही है.

वाराणसी जिला जेल.
वाराणसी जिला जेल.

By

Published : Oct 13, 2020, 4:24 PM IST

वाराणसी: अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार लगातार सख्त रवैया अपना रही है. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी बनारस में अपराध पर लगाम लगाने के साथ-साथ अपराधियों की धर पकड़ के लिए टीमों का गठन कर रहे हैं. वह अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में भी तत्पर हैं. मगर आए दिन जेलों में खामियां देखने को मिल रही हैं.

जिला जेल के रूटीन चेकिंग में जेल कर्मियों को जेल के अंदर से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. एक मोबाइल जेल में शौचालय के पास से और एक जमीन में दबा हुआ पाया गया. ये मोबाइल फोन जेल के अंदर कैसे पहुंचे ये जांच का विषय हैं. वहीं पिछले दिनों अधिकारियों ने वाराणसी के केंद्रीय कारागार का निरीक्षण भी किया था और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे. उसके बाद भी वाराणसी के जिला जेल में मोबाइल फोन मिलना बड़े सवाल खड़े करता है.

इस संबंध में बात करते हुए जेलर पवन त्रिवेदी ने कहा कि जेल के रूटीन चेकिंग में दो मोबाइल फोन मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है कि आखिर ये मोबाइल फोन जेल में कैसे पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details