उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोली कांड में दो अभियुक्त गिरफ्तार - प्रतापगढ़ गोली कांड

प्रतापगढ़ में 14 मई को हुए गोली कांड के अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक और कारतूस भी पुलिस ने बरामद कर ली है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 16, 2021, 9:40 AM IST

प्रतापगढ़:जिले के लालगंज थाना अंतर्गत पूरे भट्टाचार्य बीजू मऊ में हुई फायरिंग से एक व्यक्ति घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया. घटना के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से लाइसेंसी बंदूक और कारतूस भी बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें:योगी के राज में भाजपा विधायक को पुलिस से जान का खतरा

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि, रामलाल तिवारी पुत्र रामकिशोर तिवारी निवासी ननकू दुबे का पुरवा लघुरी थाना लालगंज की शैलेंद्र ओझा पुत्र अजय ओझा (उम्र 25 वर्ष) निवासी जलालपुर अमवा थाना लालगंज और शुभम पांडेय निवासी भट्टाचार्य बीजू मऊ थाना लालगंज के साथ मारपीट हुई थी. इस दौरान रामलाल तिवारी के पक्ष की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें शैलेंद्र ओझा गोली लगने से घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने वादी की तरफ से लालगंज थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था.

क्षेत्राधिकारी लालगंज ने बताया कि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details