उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शामली में युवती के साथ दुष्कर्म, बताने पर दी ये धमकी - शामली सामाचार

उत्तर प्रदेश के शामली में एक 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. घटना के बाद आरोपी फरार हैं. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

etv bharat
युवती के साथ दुष्कर्म.

By

Published : Nov 15, 2020, 1:49 PM IST

शामली : जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं.

क्या है पूरा मामला ?

पीड़ित युवती के पिता ने वारदात के संबंध में दो आरोपियों के खिलाफ कैराना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता के पिता के अनुसार, वह मजदूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ था. घर में उसकी 19 साल की बेटी अकेली थी. आरोप है कि इस दौरान मोहल्ले का ही रिजवान नाम का युवक उनके घर पहुंचा और घर का काम कराने के बहाने युवती को अपने घर ले गया. पिता ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी युवक के घर पर पहले से ही उसका दोस्त (जिला सहारनपुर निवासी) आफताब मौजूद था, जिसने युवती के साथ दुष्कर्म किया.

मुंह खोलने पर जान से मारने की दी धमकी

पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपियों ने बेटी को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद बेटी रोते-बिलखते घर पहुंची. जब वे मजदूरी कर घर लौटे तो बेटी ने आपबीती बताई.

क्या कहते हैं एसपी

एसपी नित्यानंद रॉय ने बताया कि पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक आफताब और रिजवान के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 और 120-बी के तहत केस दर्ज कर लिया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details