उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अनलॉक-1: 1700 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को संत कबीर नगर से भेजा गया छत्तीसगढ़ - प्रवासी मजदूर भेजे गए घर

यूपी के संत कबीर नगर जिले में ईंट भट्ठों पर काम कर रहे 1700 से अधिक प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन से उनके गृह राज्य छत्तीसगढ़ रवाना कर दिया. अपने घर जाने की खुशी में मजदूरों ने सरकार की इस पहल को सराहा है.

sant kabir nagar news
स्पेशल ट्रेन से अपने घर भेजे गए मजदूर.

By

Published : Jun 15, 2020, 10:54 PM IST

संत कबीर नगर: अनलॉक-1 में प्रवासी कामगारों को उनके राज्य भेजे जाने का सिलसिला लगातार जारी है. जिले में ईंट भट्ठों पर काम कर रहे 1700 से अधिक मजदूरों को सोमवार के दिन जिला प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन से उनके गृह राज्य छत्तीसगढ़ रवाना कर दिया. मजदूरों को रवाना करने से पहले खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग कराई गई. बाद में उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्पेशल ट्रेन से उनके राज्य भेज दिया गया.

स्पेशल ट्रेन से मजदूर छत्तीसगढ़ रवाना.

बारिश की वजह से ईंट बनाने का काम ठप्प

कोरोना वैश्विक महामारी और लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ के मजदूर संत कबीर नगर जिले में फंसे हुए थे. इनमें से ज्यादातर मजदूर ईंट भट्ठों पर काम कर रहे थे. वहीं अब बारिश शुरू होने से ईंट बनाने का काम भी ठप्प हो गया है. लिहाजा ईंट भट्ठा मालिक और जिला प्रशासन के सहयोग से मजदूरों को स्पेशल ट्रेन के जरिए छत्तीसगढ़ स्थित उनके गृह जनपदों के लिए रवाना कर दिया गया.

श्रमिकों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते वह फंस गए थे, लेकिन अब सरकार की पहल से हमको हमारे घर भेजा जा रहा है. सरकार की यह पहल सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details