उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लॉकडाउन-4: पंजाब से हरदोई पहुंचे 1,600 प्रवासी श्रमिक - हरदोई खबर

लॉकडाउन-4 के बीच सोमवार की मध्य रात्रि में पंजाब से 30वीं विशेष श्रमिक ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इस ट्रेन से 1,600 लोगों को पंजाब से यहां लाया गया है.

hardoi news
स्पेशल ट्रेन से लाए गए प्रवासी श्रमिक.

By

Published : May 25, 2020, 2:45 PM IST

हरदोई: लॉकडाउन की वजह से गैर प्रांतों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है. रविवार की मध्य रात्रि में पंजाब से 1,600 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन हरदोई स्टेशन पहुंची. यहां यात्रियों के उतरने पर स्वास्थ्य टीमों ने थर्मल स्क्रीनिंग की.

संदिग्ध श्रमिकों को जांच के लिए भेजा गया जिला अस्पताल

श्रमिक स्पेशल ट्रेन के हरदोई स्टेशन पहुंचने पर जिला प्रशासन, रेलवे के अधिकारियों सहित पुलिस और आरपीएफ की निगरानी में श्रमिकों को बोगियों से उतारा गया. उन्हें एक-एक कर स्टेशन से बाहर निकाला गया. वहीं प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्वास्थ्य टीमों ने प्रत्येक श्रमिक की थर्मल स्क्रीनिंग की, जिनमें संदिग्ध पाए गए लोगों को रोककर जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

पंजाब से हरदोई आए श्रमिकों को बसों से भेजा गया घर.

इस ट्रेन में सवार होकर आए हरदोई, उन्नाव, सीतापुर और कन्नौज जिलों के श्रमिक और उनके परिवार शामिल थे. फिलहाल जिला प्रशासन ने रोडवेज की बसों से श्रमिकों को उनके तहसील क्षेत्रों में बने क्वारंटीन सेंटरों में भेज दिया है.

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज तीसवीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन पंजाब से हरदोई पहुंची है. लगभग 1,600 श्रमिकों को यहां पर लाया गया है. इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद रोडवेज बसों के जरिए इनके गंतव्य स्थान तक भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details