अमेठी: जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था. इस दौरान जिला प्रशासन के लिए राहत भरी खबर भी आ रही थी. लेकिन गुरुवार को जनपद में जहां 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई, वहीं 16 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई, जिसके बाद जनपद में अब कुल एक्टिव केस 40 हो गए हैं.
अमेठी में कोरोना के 16 नए मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 254 - corona positive in amethi
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शहर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 254 पहुंच चुकी है.
जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 254 पहुंच गई है, जबकि 213 लोग इससे रिकवर हुए हैं. वहीं एक व्यक्ति की इससे मौत भी हुई है. प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि पहले कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में से 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. इन सभी व्यक्तियों को इलाज के लिए एल-1 कोविड-19 हॉस्पिटल में भेजा गया था. इनके सैंपल जांच के लिए दोबारा भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट गुरुवार शाम कोरोना निगेटिव आई है.
जिले में कोरोना मरीजों की रिकवरी काफी तेजी से हो रही है, जो सरकार और प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है. गुरुवार को पॉजिटिव मिले 16 लोगों में से 15 लोग प्रवासी श्रमिक हैं. ये सभी अलग-अलग शहरों से जनपद में आए हैं.