उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

देवरिया में कोरोना के 16 नए मामले, संख्या पहुंची 193 - देवरिया कोरोना अपडेट

यूपी के देवरिया जिले में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 193 हो गई है.

deoria news
देवरिया में कोरोना के 16 नए मामले

By

Published : Jun 24, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 7:58 PM IST

देवरिया:जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां बुधवार को एक फार्मासिस्ट समेत 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 193 पहुंच गई है. जिले में अब तक चार लोगों की मौत भी हो चुकी है.

फार्मासिस्ट निकला कोरोना पॉजिटिव
खुखुन्दू थाना क्षेत्र के बतरौली पीएचसी पर तैनात एक फार्मासिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद पीएचसी पर तैनात सभी स्वास्थ कर्मियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही परिसर को सैनिटाइज भी कराया गया है. वहीं रुद्रपुर सीएससी पर तैनात एक लैब टेक्नीशियन का भाई और भतीजा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही सीएमओ कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

भाटपाररानी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. बताया जा रहा है युवक मुम्बई में फल बेचता था. कोरोना की वजह से 18 जून को वह वापस गांव आ गया था. इस तरह से बुधवार को जिले में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देवरिया जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 193 हो गई है. वहीं इस महामारी की चपेट में आने से चार लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jun 24, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details