उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने

By

Published : Jun 10, 2020, 3:01 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए. जिसमें से 4 मामले फतेहपुर जिले के हैं. सभी संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया.

coronavirus cases.
कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड.

कानपुरःप्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए. जिसमें 4 मरीज फतेहपुर जनपद के हैं. इसके साथ ही जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 559 पहुंच गया हैं.

कोरोना का कहर जारी
जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसे लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. महानगर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 559 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 340 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 201 एक्टिव मामले है. वहीं कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक 18 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details