उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 16 गिरफ्तार 7 लाख बरामद - crime news

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मंगलवार को पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मंगलवार की रात नगर के गल्लामंडी स्थित एक मकान में छापेमारी कर 16 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. मौके से 7 लाख से अधिक रुपये भी बरामद हुए हैं.

etv bharat
जुआ खेलते 16 जुआरी गिरफ्तार.

By

Published : Nov 18, 2020, 7:19 AM IST

चंदौली : मुगलसराय में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सीओ सदर केपी सिंह के नेतृत्व में मुगलसराय और अलीनगर पुलिस ने मंगलवार की रात नगर के गल्लामंडी स्थित एक मकान में छापेमारी कर 16 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. मौके से 7 लाख से अधिक रुपये भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए जुआरियों में मुगलसराय और वाराणसी के कुछ बड़े व्यापारी भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

7 लाख से अधिक रुपए बरामद.

बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से पुलिस के आलाधिकारियों को बड़े पैमाने पर जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी. इसमें कई रसूखदार लोग भी शामिल हो रहे हैं और रोजाना लाखों का जुआ खेल रहे हैं. जानकारी के बाद पुलिस ने सीओ सदर के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ छापेमारी की. मौके से 16 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कम्प मच गया है. वहीं गिरफ्तार सफेदपोश मीडिया के कैमरे से बचते नजर आए.

ये चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस की छापेमारी के दौरान आशीष जायसवाल, नीरज अग्रहरि, राजेन्द्र चौहान, राजू चौहान, विनोद जायसवाल, जाहिद जमां, कुणाल सोनी, रघुवीर सिंह, राजेश जायसवाल, शेख नुरुल्ला, विक्की, दिनेश जायसवाल, मनोज कुमार, वीरेंद्र खरवार, जितेंद्र कुमार उर्फ विक्की और समीर को गिरफ्तार किया गया है.

सात लाख से अधिक रुपए बरामद.

कई गाड़ियां और मोबाइल भी बरामद

सीओ सदर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अलीनगर और मुगलसराय पुलिस की दो टीमें बनाकर छापेमारी की गई. इस दौरान 16 जुआरियों को ताश के पत्तों के साथ पकड़ा गया है. इनके पास से सात लाख, दो हजार, चार सौ रुपए बरामद हुए हैं. इसके अलावा इनके पास से कई मोबाइल फोन और गाड़ियां भी पकड़ी गई हैं. फिलहाल मुगलसराय पुलिस सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details