उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,63,118 लोगों के टेस्ट किए गए. इसमें 15,747 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है.जबकि 312 लोगों की मौत हो गई.
कोरोना अपडेट.
By
Published : May 14, 2021, 7:02 PM IST
लखनऊ: यूपी में कोरोना का प्रकोप नहीं थम रहा है. हर रोज हजारों मरीज वायरस की चपेट में आ रहे हैं और मौतें भी लगातार हो रही हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 15 हजार से अधिक कोरोना के मरीज पाए गए हैं. वहीं, तीन सौ से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के मुताबिक शुक्रवार को 2,63,118 लोगों के टेस्ट किए गए. इसमें 15,747 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं 312 मरीजों की कोरोना से जान चली गई. इस दौरान 26,174 मरीजों ने वायरस को हराने में भी कामयाबी हासिल की है. पिछले 14 दिनों में एक लाख 17 हजार से अधिक एक्टिव केस कम हुए हैं. वर्तमान में दो लाख से कम 1,93, 815 कोरोना के एक्टिव मामले रह गए हैं. अब तक कुल 13 लाख, 85 हजार, 855 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं.
प्रदेश के रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है. अप्रैल में पहले 73 फीसद रिकवरी रेट था. वहीं अब 86.8 फीसद हो गया है. जबकि अब कोरोना संक्रमित से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. पहले मृत्युदर एक फीसदी से कम थी. अब यह 1.29 फीसदी है.
923 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के मुताबिक गुरुवार को 923 मीट्रिक टन की आपूर्ति की गई. वहीं, हर रोज तीन लाख टेस्ट क्षमता विकसित की जाएगी. गांव-गांव अभियान की डब्लूएचओ के साथ-साथ नीति आयोग ने भी सराहना की है.