उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बस्ती: कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव, 15 लोग अस्पताल से किए गए डिस्चार्ज

यूपी के बस्ती के मुंडेरवा में भर्ती 15 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. दूसरी बार जांच में इनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. अब जिले में 140 केस रह गए हैं. वहीं अब जनपद में कुल 95 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव हैं.

दूसरी जांच में कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव
दूसरी जांच में कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव

By

Published : May 26, 2020, 9:37 PM IST

बस्ती: जिले में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के बीच एक राहत भरी खबर सामने आयी है. यहां मुंडेरवा में भर्ती 15 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. दूसरी बार कराई जांच में इनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी ने कोरोना से जंग जीतने वालों को प्रमाण पत्र देकर अस्पताल से डिस्चार्ज कराया.

वहीं चिकित्सकों की टीम ने फूल माला पहनाकर कोरोना विजेताओं के हौसले को बढ़ाया. सभी डिस्चार्ज मरीजों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. मुंडेरवा में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती किये गए थे.

सीएमओ ने बताया कि जनपद के मुंडेरवा लेवल वन के अस्पताल में भर्ती 15 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इन लोगों को डॉक्टरों की टीम ने थर्मल स्कैनिंग के बाद घर भेज दिया है. हालांकि सबको 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है.

अब जिले में 140 केस रह गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 43 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. वहीं दो की मौत हो चुकी है. फिलहाल अब जनपद में कुल 95 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव हैं.

इसे भी पढ़ें-बस्ती में शौचालय बनाने के नाम पर लाखों का गबन, तिजोरी भर रहे अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details