आजमगढ़:जिले में 15 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोग प्रवासी श्रमिक हैं. जो दूसरे राज्यों से आजमगढ़ जनपद आए हैं. जिनकी जांच के लिए इनका सैंपल भेजा गया था, और यह लोग जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 55 हो गई है.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद में 15 और कोरोना मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि जिन 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है यह सभी लोग प्रवासी श्रमिक हैं, जो दूसरे राज्यों से आजमगढ़ जनपद आए थे. इनकी जांच का सैंपल भेजा गया था. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को आजमगढ़ जनपद के चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है जहां पर कोरोना के और मरीज भर्ती हैं. इस तरह जनपद में टोटल मरीजों की संख्या 55 हो गई है. जिसमें से 44 केस एक्टिव हैं जबकि दो संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. 9 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.