उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कोरोना पर काबू पाने के लिए पंद्रह और रैपिड रेस्पांस टीमों का किया गया गठन - hamirpur new2

हमीरपुर में कोरोना पर काबू पाने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. इस काम के लिए पहले 9 टीमों को लगाया गया था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इसे 15 कर दिया गया है.

नई टीमों का हुआ गठन
नई टीमों का हुआ गठन

By

Published : Apr 29, 2021, 3:44 AM IST

हमीरपुर: कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने की कोशिश में जुटे स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में रैपिड रेस्पांस टीमों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है. अभी तक सिर्फ नौ टीमों की मदद से संक्रमितों के उपचार और होम आइसोलेशन की निगरानी की जा रही थी, अब इस काम में पंद्रह और टीमों को लगाया गया है. इस टीम में होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक डॉक्टरों को लगाया गया है. इससे कोरोना संक्रमण से जूझने वालों को राहत मिलेगी.

यह भी पढे़ं:दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, एक ड्राइवर जिंदा जला

आइसोलेट मरीजों की टीम करेगी निगरानी

स्वास्थ्य सेवाओं के नजरिए से जिले को नौ जोन में बांटा गया है. इसमें दो शहरी क्षेत्र हैं. वहीं शेष सभी ग्रामीण इलाकों के अंतर्गत आते हैं. कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रेस्पांस की नौ टीमें गठित की थी, जो कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों के उपचार से लेकर उनके होम आइसोलेशन की निगरानी कर रही थी. समय-समय पर मरीजों की काउंसिलिंग भी हो रही थी, लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर और बढ़ते मामलों को देखते हुए इस संख्या में बढ़ोतरी करते हुए पंद्रह और टीमें लगाई गई हैं. इसमें जनपद के होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक-यूनानी चिकित्सकों की भी मदद ली जा रही हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि इन टीमों को कोविड पॉजिटिव मरीजों से वार्ता कर लक्षणयुक्त मरीजों को अस्पताल भेजने और बिना लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा जा रहा है. होम आइसोलेशन में गए मरीजों की मॉनिटरिंग, दवाइयों की किट पहुंचाना, किसी मरीज को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर एल-1 या एल-2 हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए व्यवस्था करना तथा समय-समय पर टेलीफोन पर स्वास्थ्य संबंधी सूचना लेना और चिकित्सीय परामर्श देना है.

इन डॉक्टरों को सौंपी गई है जिम्मेदारी

पुरानी नौ टीमों की मदद के लिए जिन डॉक्टरों की टीमें बनाई गई है, उनमें कुरारा ब्लाक में डॉ. आदित्य मोहन अवस्थी, डॉ. मीना कुमारी, डॉ. मनीष कुमार चौधरी, डॉ. आभा गुप्ता, सुमेरपुर ब्लॉक के लिए डॉ. मनमोहन राजवंशी, डॉ. बृजेश कुशवाहा, डॉ. जय कुशवाहा, डॉ. समरत कुमार, मौदहा के लिए डॉ. अभिलाषा, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. मुहम्मद तमकीन, डॉ. अमृता गुप्ता, मुस्करा सीएचसी में डॉ. अमिता यादव, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. स्वयंप्रभा, डॉ. इला रत्ना, सरीला ब्लाक में डॉ. प्रियंका शुक्ला, डॉ. जितेंद्र सिंह राजपूत, गोहांड ब्लाक में डॉ. उर्वशी विद्यार्थी, डॉ. बजेंद्र सिंह राजपूत, राठ ब्लाक में डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. हरिप्रताप सिंह, डॉ. अंजली वर्मा, डॉ. अमित कुमार, नौरंगा सीएचसी में डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा, डॉ. रामनारायण, अर्बन हमीरपुर में डॉ. प्रियंका प्रजापति, डॉ. वैशाली सचान, डॉ. सुषमा, डॉ. श्वेता शुक्ला को लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details