उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आजमगढ़: सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 140 जोड़े - azamgarh

जिले में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. इस दौरान 140 जोड़ों को विवाह कराया गया. साथ ही नववधुओं के खाते में 35,000 की राशि के साथ जरुरी वस्तुएं प्रदान की गई हैं.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 140 जोड़े शादी के बंधन में बंधें

By

Published : Jun 27, 2019, 7:07 PM IST

आजमगढ़ः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिले के 140 जोड़ों का गुरुवार को डीएवी इंटर कॉलेज में विवाह कराया गया. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सभी जोड़ों को मंत्र के उच्चारण से गृहस्थ जीवन के सूत्र में बांधा गया.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 140 जोड़े शादी के बंधन में बंधें.
  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 140 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया जा रहा है.
  • कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हिस्सा लेना था.
  • किन्ही कारणों से डिप्टी सीएम केशव मौर्य इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सके.
  • प्रत्येक विवाहित के खाते में 35,000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.
  • इसके अलावा 10,000 रुपये के आभूषण के साथ घरेलू जरूरत की वस्तुएं भी दी गई हैं.

सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 140 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है. प्रत्येक विवाहित के खाते में 35000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. इसके अतिरिक्त 10 हजार रुपये के गहनों के साथ घरेलू जरूरत की वस्तुएं भी प्रदान की गई हैं.
-डीएस उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details