उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

IIT-BHU के 14 प्रोफेसर दुनिया के टॉप वैज्ञानिकों की सूची में शामिल

IIT-BHU ने एक बार फिर वाराणसी सहित पूरे देश का नाम रौशन किया है. विश्व के दो परसेंट टॉप वैज्ञानिकों की लिस्ट में संस्थान के 14 प्रोफेसर्स का नाम शामिल है. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में बनी सूची में देश के पंद्रह सौ वैज्ञानिक डॉक्टर और इंजीनियरों को जगह मिली है. इन सभी का चयन उनके रिसर्च पेपर के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन के आधार पर किया गया.

वर्ल्ड टॉप साइंटिस्ट
वर्ल्ड टॉप साइंटिस्ट

By

Published : Nov 5, 2020, 10:41 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के IIT-BHU ने एक बार फिर वाराणसी सहित देश का नाम ऊंचा किया है. आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर्स ने विश्व के दो परसेंट टॉप वैज्ञानिकों की लिस्ट में अपनी जगह बनायी है. अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के डॉ. जॉन पिए लोननिदिस के नेतृत्व में तीन वैज्ञानिकों की टीम ने दुनिया भर के टॉप के 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची बनाई. इसमें बीएचयू आईआईटी के 14 शामिल हुए.

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में बनी सूची में देश के पंद्रह सौ वैज्ञानिक डॉक्टर और इंजीनियरों को जगह मिली है. इसमें भारतीय औद्योगिक संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 14 प्रोफेसर का नाम शामिल है. इन सभी का चयन उनके रिसर्च पेपर के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन के आधार पर किया गया. प्रोफेसरों का नाम शामिल होने से संस्थान में हर्ष का माहौल है. छात्र कर्मचारी और प्रोफ़ेसर सभी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. आईआईटी बीएचयू के निर्देशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने सेलेक्टेड सभी प्रोफेसर्स को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.

इन प्रोफेसर्स को मिला स्थान

शोध अनुसंधान के डीन स्कूल ऑफ़ मैटेरियल्स साइंस के प्रोफेसर राजीव प्रकाश, प्रोफेसर प्रलय मैती, प्रोफेसर धनंजय पांडेय, केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर योगेश चंद्र शर्मा, प्रोफेसर पीसी पांडेय, प्रोफेसर ब्रह्मेश्वर मिश्रा, प्रोफेसर संजय सिंह, प्रोफेसर एसके सिंह, डॉक्टर एमएसजी मुथ्यू, सिरामिक इंजीनियर प्रोफेसर देवेंद्र कुमार, मैथमेटिकल साइंस के प्रोफेसर सुबीर दास, फिजिक्स के डॉक्टर राकेश कुमार सिंह, मेकेनिकल से डॉक्टर ज़हरा सरकार, डॉक्टर ओम प्रकाश का नाम शामिल हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details