उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बाराबंकी शराब कांड: मृतकों की संख्या बढ़कर पहुंची 14, कई गंभीर - मृतकों के नाम

जिले में जहरीली शराब पीने से शुरू हुई मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तक कुल 14 लोग मौत की नींद सो चुके हैं, जबकि कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

जहरीली शराब कांड में अब तक 14 लोगों की हो चुकी है मौत.

By

Published : May 29, 2019, 2:32 PM IST

बाराबंकी : जिले में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसमें अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. करीब 50 लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. इनका इलाज लखनऊ के केजीएमयू और लोहिया अस्पताल में चल रहा है.

जहरीली शराब कांड में अब तक 14 लोगों की हो चुकी है मौत.


मृतकों के नाम

1- विनय प्रताप उर्फ राजू सिंह (30) पुत्र देवीदयाल, कटेहरी
2- रमेश कुमार (35) पुत्र छोटेलाल, रानीगंज
3- मुकेश (28) पुत्र छोटेलाल, रानीगंज
4- सोनू (25) पुत्र छोटेलाल

5- छोटेलाल (60) पुत्र गुरु,रानीगंज
6- राजेश (35) पुत्र सालिकराम, कोहरा घाघरा किनारे स्थित देवरिया गांव
7- सूर्यभान पुत्र सूर्य बक्स, पिपरी महार
8- राजेंद्र वर्मा पुत्र जगमोहन, उमरी
9- शिव कुमार (38) आमराई भुंड
10- महेंद्र पुत्र दलगंजन, ततेहरा
11- राम सहारे (20) पुत्र मंसाराम यादव, लोहारन पुरवा जुरौंदा
12- शिवकुमार उर्फ मुन्ना (45) पुत्र श्रीराम यादव, रानीगंज
13- महेश सिंह (45) पुत्र कप्तान, तेलवारी
14- रामस्वरूप (55) पुत्र श्रीकेशन,गजियापुर राम नगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details