उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फतेहपुर में कोरोना के 13 पॉजिटिव केस आए सामने, एक्टिव केस 44

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कोरोना वायरस का मामला बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को जिले में एक साथ 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं इसे मिलाकर कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या जिले में 44 हो गई है.

fatehpur news in hindi
corona virus in fatehpur

By

Published : Jun 11, 2020, 9:58 PM IST

फतेहपुर: जिले में 93 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया था. गुरुवार को आई रिपोर्ट में एक साथ 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं कोरोना से बचाव के लिए अधिकारी लगातार लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

कोरोना के 13 पॉजिटिव मरीज
जिले में कोरोना के 13 नए केस सामने आए हैं. पॉजिटिव आए दो व्यक्ति, हसवा ब्लॉक के फतेहपुर मटिहा गांव के रहने वाले हैं, जोकि 06 जून को गुड़गांव से लौटे थे. एक युवक भिटौरा ब्लॉक के अहमदपुर गांव का रहने वाला है, जोकि 24 मई को चेन्नई से लौटा था. साथ ही तीन युवक खजुहा ब्लॉक के रजीपुर गांव के रहने वाले हैं, जोकि 06 जून को मुंबई से लौटे थे.

क्षेत्रों को किया गया हॉटस्पॉट घोषित
बाकी संक्रमित मरीजों की बात करें तो एक युवक ऐरायां ब्लॉक के सरसई गांव का निवासी है, जो 2 जून को राजस्थान से लौटा था. इसके साथ ही चार युवक विजयीपुर ब्लॉक के गाजीपुर गांव के रहने वाले हैं, जोकि 7 जून को राजस्थान से आए थे, जिनका सैंपल जांच के लिए 08 जून को भेजा गया था. वहीं प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है, सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं को डिलीवरी करने वाले लोगों को आने की छूट है. बाकी सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना के एक्टिव केस की संख्या हुई 44
कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन बेहत सतर्क है. जनपद से लगातार लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अभी तक जनपद से कुल 2859 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 2511 लोगों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है. वहीं जांच रिपोर्ट में अभी तक 86 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से 42 लोग कोविड L-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस 44 हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details