बहराइच: कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते कोटा में फंसे 126 छात्रों को बहराइच रोडवेज बस स्टेशन पर पहुंचा गया. सभी छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया.
रोडवेज बस से स्टेशन पहुंचे छात्र
जिले के सैकड़ों छात्र राजस्थान के कोटा मे कोचिंग कर रहे थे. इसी बीच अचानक कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते राजस्थान में लॉकडाउन शुरू हो गया, जिसके चलते कोचिंग बंद हो गई. हॉस्टल में जरूरत की चीजों का अभाव होने लगा. ऐसे में छात्रों ने यूपी सरकार से घर भिजवाने की मांग की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों और अभिभावकों की समस्याओं को समझा और यूपी से बसों को भेज कर छात्रों को वापस लाने का प्रयास शुरू किया. इसी प्रयास की कड़ी में छात्रों को बहराइच पहुंचाया गया.
रोडवेज बस से कोटा से आ रहे छात्रों की व्यवस्था को देखने पहुंचे एसडीएम सदर रामचंद्र यादव ने बताया कि करीब 126 छात्रों के कोटा से बहराइच जाने की सूचना है. उन्होंने बताया कि जिले में प्रवेश करने पर कैसरगंज में स्वास्थ विभाग ने कोटा से आए छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है, जिसके बाद छात्रों को उनके अभिभावकों को सौंपा जा रहा है.
126 छात्रों की जरवल में स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा आरडीटी किट के माध्यम से जांच की गई है. बहराइच आ रहे सभी छात्रों की जांच कोटा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई है. जांच के उपरांत उन्हें वहां से भेजा गया है. इसके अतिरिक्त फतेहपुर सीकरी में आगरा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा फिर से जांच की गई है. उसके बाद छात्र बहराइच पहुंचे हैं. बहराइच पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जरवल में सभी छात्रों की आरडीटी किट के माध्यम से जांच की है. सभी के परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं.
-डॉ. सुरेश सिंह, सीएमओ