उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इंदिरा नहर हादसा : 12 साल के अशोक ने बचाई 5 मासूमों की जान - लखनऊ नगराम हादसा

राजधानी में गुरुवार तड़के बारातियों से भरी एक पिकअप नहर में गिर गई थी. इस घटना में सात बच्चों की डूबकर मौत हो गई. कई घंटों चले सर्च अभियान के बाद मासूमों के शवों को निकाला गया था. इस हादसे में 12 साल के एक बहादुर बच्चे ने अपनी कुशलता से पांच मासूमों की जिंदगी बचा ली.

बहादुर अशोक ने तैरकर बचाई 5 बच्चों की जान.

By

Published : Jun 21, 2019, 11:58 PM IST

लखनऊ:बुधवार रात नगराम थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रही पिकअप वैन इंदिरा नहर में गिर गई थी. वैन में कुल 29 लोग सवार थे, जिनमें से 7 मासूम बच्चे काल के गाल में समा गए. इस हादसे में मरने वालों की संख्या ज्यादा भी हो सकती थी, लेकिन 12 साल के बहादुर अशोक ने 5 बच्चों को सकुशल बचा लिया.

बहादुर अशोक ने बचाई 5 बच्चों की जान.
क्या है पूरा मामला
घटना राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पटवा खेड़ा गांव की है. यहां शादी समारोह से लौट रहे पिकअप वैन में सवार 29 लोग इंदिरा नहर में गिर गए थे. इनमें से 22 लोगों को स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन की मदद से बचा लिया गया था, जबकि 7 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी. वहीं वैन में मौजूद अशोक नाम के 12 वर्षीय मासूम ने 5 बच्चों की बड़ी ही बहादुरी के साथ जान बचा ली.

बचपन की तैराकी आई काम

ईटीवी भारत से बातचीत में अशोक ने बताया कि बचपन से ही उसको तैराकी का शौक रहा है. इसकी वजह से हादसे के बाद उसने हिम्मत के साथ डूब रहे बच्चों की जान बचाई. अशोक कक्षा आठ में पढ़ने वाला छात्र है, जो बचपन से ही गांव के तालाब व नहर में मछलियां पकड़ता था. उसकी इसी कुशलता के चलते बच्चों की जान बच पाई.

परिजनों ने की इनाम की मांग
उसी पिकअप वैन में सवार अन्य बच्चों से जब बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि किस बहादुरी के साथ अशोक ने उन्हें बीच धार से किनारे तक छोड़ने में मदद की. बच्चों का कहना था कि जब वह डूबने लगे तो अशोक ने उनको सहारा दिया और नहर के किनारे तक छोड़ा, जिसके बाद उनको बाहर निकाला गया. वहीं पीड़ित बच्चों के माता-पिता का कहना है कि अशोक को उसकी बहादुरी के लिए सरकार की ओर से इनाम दिया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details