उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने, संख्या पहुंची 376

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए है. जिले में अबतक कोरोना मरीजों की संख्या 376 हो चुकी है. कल देर रात प्राप्त परिणाम में नौ कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे.

वाराणसी में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने
वाराणसी में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने

By

Published : Jun 25, 2020, 1:30 AM IST

वाराणसी:जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते लगभग एक सप्ताह से लगातार 10 से ज्यादा मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. मंगलवार को 21 मामलों के सामने आने के बाद बुधवार को भी 12 और नए मामले सामने आए हैं. जिले में बुधवार को बीएचयू लैब से 120 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें से तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और कल देर रात प्राप्त परिणाम में नौ कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे.

इस प्रकार जनपद में 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मंगलवार रात पॉजिटिव आए नौ मरीजों में से 46 वर्षीय पहले मरीज का संबंध चांदमारी थाना शिवपुर से है. यह मरीज पेशे से एमआर है. वहीं 54 वर्षीय दूसरे मरीज का संबंध सिरिहिरा थाना कपसेठी से है. यह मरीज मुंबई से ट्रेन द्वारा 21 जून को वाराणसी आया था. इस मरीज की पिछले 2 साल से किडनी की दवा चल रही है. 39 वर्षीय तीसरे मरीज का संबंध रसूलपुर लमही थाना लालपुर से है. यह मरीज पेशे से एसी मैकेनिक है.

पति-पत्नी भी मिले कोरोना पॉजिटिव
28 वर्षीय चौथे पुरुष मरीज एवं 22 वर्षीय पांचवीं महिला मरीज पति-पत्नी हैं और रोहनिया थाना रोहनिया के निवासी हैं. यह मरीज पेशे से सेल्समैन है. 40 वर्षीय छठे मरीज का संबंध गुलेटन थाना चौक से है. 20 वर्षीय सातवें महिला मरीज का संबंध सोनारपुरा थाना भेलूपुर से है. 74 वर्षीय आठवां मरीज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान में भर्ती हुआ था, जिस कारण इस मरीज की जांच कराई गई थी. 53 वर्षीय नौवें मरीज का संबंध सूतटोला थाना चौक से है. यह मरीज कपड़े का व्यवसायी है.

बुधवार को मिले तीन मरीज
बुधवार को पॉजिटिव आये तीन मरीजों में से 23 वर्षीय पहले मरीज का संबंध गोपालगंज थाना जैतपुरा से है. यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज का पारिवारिक सदस्य है. 55 वर्षीय दूसरी महिला मरीज चौक थाना चौक की रहने वाली है. 27 वर्षीय तीसरे पुरुष मरीज का संबंध सुश्रुत हॉस्पिटल बीएचयू से है. यह मरीज पेशे से चिकित्सक है.

14 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
ईएसआईसी हॉस्पिटल में भर्ती 3 तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. इस प्रकार आज 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.

वाराणसी में कोरोना मरीजों की स्थिति
जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 376 हो गई है. 256 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 107 है. वहीं सात नए हॉटस्पॉट चांदमारी थाना शिवपुर, सिरिहिरा थाना कपसेठी, रसूलपुर थाना लालपुर, रोहनिया थाना रोहनिया, गुलेटन थाना चौक, बघाड़ा सोनारपुरा थाना भेलूपुर एवं सूतटोला थाना चौक बनेगा. इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 189 हो गई है. बुधवार को एक हॉटस्पॉट छीतमपुर थाना चौबेपुर ग्रीन जोन में आ चुका है. इस प्रकार 111 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं. एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 78 है, जिसमें से 19 ऑरेंज जोन में एवं 59 रेड जोन में है.

जिले में लिए गए कोरोना सैंपल
जनपद में आज कुल 388 सैंपल कलेक्ट किए गए. अब तक 9851 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं, जिसमें से 9202 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं. 649 सैंपल का परिणाम आना अभी बाकी है. प्राप्त परिणामों में 8826 परिणाम निगेटिव एवं 376 परिणाम पॉजिटिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details