शाहजहांपुर: जलालाबाद थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर बस पलटने का मामला सामने आया है. हालांकि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. वहीं बस के खाई में गिरने से लगभग 12 यात्री घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शाहजहांपुर: तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, कई घायल - रोडवेज बस हादसा
जिले में बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हालांकि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं.
बस पलटने से कई घायल.
जानें पूरा मामला
- घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे की है.
- जहां फर्रुखाबाद रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई.
- बस के पलटने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
- स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया.
- सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
- घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.