उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर: 110 साल की महिला ने डाला वोट, पति थे स्वतंत्रता सेनानी - जौनपुर समाचार

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जौनपुर मछली शहर सीट के लिए मतदान जारी है. लोग सुबह से मतदान केद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. नए वोटर से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में वोट डालने को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. इस बीच एक 110 साल की महिला भी वोट डालने पहुंची जो चर्चा का केंद्र बन गई.

110 साल की महिला ने डाला वोट

By

Published : May 12, 2019, 11:35 AM IST

जौनपुर: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर खुशी की अनुभूति कर रहे हैं. वहीं जौनपुर की 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला महारानी देवी ने भी मतदान कर खुशी जाहिर की.

जानकारी देती महारानी देवी.

कौन हैं महारानी देवी

  • महारानी देवी ने आजादी के बाद से सारे मतदानों में हिस्सा लिया है.
  • वह जौनपुर लोकसभा सीट के रासमण्डल मतदान केंद्र के भाग संख्या 328 पर वोट डालने पहुंची थीं.
  • मतदान करने के लिए प्रशासन ने उनके लिए व्हील चेयर भी मंगवाई थी.
  • महारानी देवी के पति रामेश्वर सिंह स्वतंत्रता सेनानी रह चुके हैं.
  • महारानी देवी के घर में महात्मा गांधी से लेकर जवाहरलाल नेहरू तक आ चुके हैं.
  • देश की आजादी में महारानी देवी ने महिलाओं के संगठन का नेतृत्व किया है.

महारानी देवी ने मतदान करने के बाद खुशी जाहिर की और कहा कि अगर अच्छी सरकार बनी तो उनका मतदान करना सफल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details