उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मरीज आए सामने, कुल संख्या हुई 214

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 214 पहुंच गई है. इनमें से 126 मरीज स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 84 हो गई है.

corona positive case in varanasi
corona positive case

By

Published : Jun 4, 2020, 9:40 PM IST

वाराणसी:जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बीते दिन जहां कोरोना पॉजिटिव के 13 केस सामने आए थे, वहीं गुरुवार को बीएचयू लैब से 180 सैंपल की रिपोर्ट आई है. इसमें से 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

11 नए कोरोना पॉजिटिव
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव आए 11 मरीजों में से 5 पूर्व में दनीयलपुर हॉटस्पॉट से पॉजिटिव आए मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं, जिनमें से 38 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय महिला, 15 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय पुरुष और 42 वर्षीय पुरुष हैं. इसके साथ ही दो मुंबई से आए और बाकी चार केस वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों के हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि ईएसआईसी चिकित्सालय में भर्ती 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज और बीएचयू में भर्ती 2 मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम निगेटिव आया है. इसलिए उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया है. ईएसआईसी चिकित्सालय से डिस्चार्ज हुए मरीज का संबंध हरहुआ ब्लॉक के माधोपुर हॉटस्पॉट से है. बीएचयू से डिस्चार्ज हुए मरीज का संबंध हॉटस्पॉट सिसवां थाना कपसेठी से है.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 214
अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 214 हो गई है. वहीं इनमें से 126 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 84 हो गई है. इसके साथ ही गुलाबबाग थाना सिगरा, कोरौता थाना पिंडरा, जलालीपुर थाना जैतपुरा, चकबीही टड़िया थाना सारनाथ छोटालालपुर थाना लालपुर नए हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे. इस के साथ कुल हॉटस्पॉट की संख्या 109 हो गई है. वहीं 39 हॉटस्पॉट एरिया ग्रीन जोन में आ चुके हैं. एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 70 है, जिसमें से 29 ऑरेंज जोन में और 41 रेड जोन में है. जनपद में गुरुवार को कुल 129 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. अब तक 6319 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं, जिसमें से 5815 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं. 504 सैंपल का परिणाम आना अभी बाकी है. प्राप्त परिणामों में 5601 परिणाम निगेटिव और 214 परिणाम पॉजिटिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details