हरदोई:जिले में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है. इनमें से अधिकतर प्रवासी श्रमिक और उनके संपर्क में आए लोग हैं.
हरदोई में कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मरीज आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 90 - नए कोरोना पॉजिटिव केस
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार को 11 मरीजों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. वहीं जिले में कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 69 हो गई है.
![हरदोई में कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मरीज आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 90 corona virus positive case hardoi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:02-up-har-01-corona-byte-vis-up10014-04062020134708-0406f-01147-215.jpg)
सभी को संदिग्ध मानते हुए कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था. साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर मलिहामऊ भेजा गया है. ऐसे में अब कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है. इनमें से 21 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं जनपद में कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 69 हो गई है. फिलहाल कोरोना संक्रमित सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है.
जनपद में 11 नए कोरोना मरीज मिले हैं. सभी को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हो गई है. इन मरीजों में से 21 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. ऐसे में सक्रिय मरीजों की संख्या 69 हो गई है.
संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी