मथुरा: जिला कारागार में 11 महीने की बच्ची की इलाज के दौरान मौत होने से हड़कंप मच गया. दरअसल बच्ची रेशमा के मां-बाप पिछले 1 साल से जेल में बंद है. जिसके कारण बच्ची भी अपने मां बाप के साथ जेल में ही रह रही थी. जिसकी रविवार रात सर्दी लगने से अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान रेशमा ने दम तोड़ दिया.
मथुरा: जिला कारागार में इलाज के दौरान 11 महीने की बच्ची की मौत, मचा हड़कंप - मथुरा जिला कारागार
मथुरा जिला कारगार में इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत से हड़कंप मच गया. घटना के बाद पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मामला मथुरा जिला कारागार का है. 23 वर्षीय बिलाल बांग्लादेश और 17 वर्षीय बुलबुल बंगाल की रहने वाली है. जिनके पास कोई आईडी प्रूफ ना होने के कारण बिलाल और बुलबुल पिछले 1 साल से जिला कारागार मथुरा में बंद हैं. जिसके कारण ग्यारह महीने की रेशमा भी अपनी परिजनों के साथ कारागार में ही रह रही थी. रविवार देर रात अचानक रेशमा की तबियत खराब हो गई. जिसे उपचार के लिए जिला कारागार प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान रेशमा की मौत हो गई.
तहसीलदार आर.के जैन का कहना है कि प्रथम दृष्टया यही लगता है कि बच्ची को सर्दी लग गई थी. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने मासूम के मौत के बाद उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.