उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मऊ: पिछले दिनों जिले में हुई 11 मौत, शवों को आधे घंटे के अन्दर दफनाया

यूपी के मऊ में पिछले कुछ दिनों में 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शव को मौत के आधे घंटे के भीतर ही दफना दिया गया. मामला प्रकाश में आने के बाद डीएम ने कोविड-19 के संक्रमण के तहत मौत की आशंका जताई है. वहीं डीएम ने मॉनिटरिंग सेल पर नाराजगी व्यक्त की और जांच कराने का आदेश दिया है.

etv bharat
पिछले दिनों जिले में हुई 11 मौत

By

Published : Jun 23, 2020, 12:21 AM IST

मऊ: जिले के नगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शव को मौत के आधे घंटे के भीतर ही दफना दिया गया. लगातार मामला प्रकाश में आने के बाद जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण के तहत मौत की आशंका जताई है.

सोमवार को अगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक चल रही थी. उसी समय यह मुद्दा जोरों से उठा कि पिछले कुछ दिनों के अन्दर 11 लोगों की मौत हुई, जिनकी मौत हुई उनके शव को आधे घंटे के अन्दर दफन कर दिया गया. यह मुद्दा उठते ही जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कोविड-19 के संक्रमण के तहत मौत होने की आशंका जताई है.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
साथ ही नगर पालिका क्षेत्र के हर वार्ड में तैनात मॉनिटरिंग सेल पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही जांच कराने का आदेश दिया. उन्होंने साफ तौर पर चेताया कि अगर कोविड-19 के संक्रमण का मामले के तहत मौत का मामला आया तो वार्ड मॉनिटरिंग सेल सहित तमाम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

लगभग आधा हिस्सा हॉटस्पॉट में है
बता दें कि जनपद के शहर क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव के केस निकल कर सामने आ रहे हैं. जनपद का लगभग आधा हिस्सा हॉटस्पॉट घोषित हो गया है. इसलिए 11 मौत होने के बाद उनके शव को तत्काल ही दफना देने से मामला संदिग्ध मालूम पड़ता है. जिस कारण डीएम ने आशंका व्यक्त करने के बाद जांच टीम को तत्काल प्रभाव से जांच करने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details